विश्वकर्मा जयंती 2023 जाने विश्वकर्मा पूजा तिथि महत्व पूजा विधि और मुहूर्त

हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है 

भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है

माना जाता है कि ब्रह्माजी के कहने पर विश्वकर्मा ने दुनिया बनाई थी

इस दिन रवि नामक शुभ संयोग भी बन रहा है

जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है

उन्होंने ही भगवान कृष्ण की द्वारका से लेकर शिवजी का त्रिशूल

विश्वकर्मा जयंती के दिन लोग अपने दफ्तर, कारखाने, दुकान, मशीन, औजार की पूजा करते हैं

भगवान विश्वकर्मा को ही सृष्टि का पहला वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

और नौकरी व व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं

साथ ही इस दिन मशीन, औजार और वाहन आदि की पूजा

करने से वे कभी बीच काम या वक्त बेवक्त धोखा नहीं देते