लंबे समय बाद नजर आया सुपर ब्लू मून
आप भी देखें चंद्रमा क्या दुर्लभ नजारा
सुपर ब्लू मूवी के नजारे के साथ एक अनोखी और आश्चर्यजनक घटना घट रही है
अप समय देश के कई हिस्सों में यह नजारा दिखाई दे रहा है
सुपर ब्लू मून देखने का सबसे अच्छा समय गुरुवार को सुबह होने के ठीक बाद का है
फिर भी आप इस बुधवार 30 अगस्त रात्रि 9:30 के आसपास सबसे चमकीले रूप में देख सकते हैं
बिहार के पटना में दिखाई दिए सुपर मून की तस्वीर आई सामने
चांद बेहद चमकदार नजर आ रहा है
जैसे-जैसे रात होगी ऐसा लगेगा जैसे शनि ग्रह चंद्रमा के चारों ओर एक चक्र में घूम रहा है
इससे पहले बीती 1 अगस्त को फुल मून का नजारा दिखाई दिया था
इसके बाद हमें 2037 तक सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा
इससे पहले 31 जनवरी 2018 को पहला ग्रहण नीला दिखाई दिया था
Super blue moon seen after a long time
You can still see it at its brightest this Wednesday, August 30, around 9:30 p.m.