शमी का पौधा घर में लगाने से क्या लाभ होता है
हिंदू धर्म में शमी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है
मान्यता है कि ये पौधा घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ पैसों की तंगी को भी दूर करता है
कहते हैं कि शमी के पौधे को घर में लगाने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है
इसके अलावा शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत होती है
और पैसो की तंगी दूर होती है
शास्त्रों में वर्णित शमी वृक्ष की असली पहचान यह होती है
की शमी वृक्ष की शाखाओं की पर्वसंधि Nodes पर पत्रक stipules होती है
अर्थात जहाँ से पत्ती या शाखा निकलती है वहाँ पर पत्रक होते है
यही असली शमी वृक्ष है
अक्सर वीरतरु वृक्ष को भी शमी वृक्ष मान लिया जाता है
घर में शमी का पौधा लगाना काफी फलदायी माना जाता है
हालांकि, शमी का पौधा लगाते समय दिशा का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है
शमी का पौधा लगाते समय दिशा का ध्यान रखना भी काफी जरूरी है.
वास्तु के अनुसार, घर के ईशाण यानी पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाना चाहिए.