सेहत का खजाना है ये हरे रंग की सब्जी कई रोगों की कर सकती है छुट्टी

कंटोला एक छोटी कांटेदार दिखने वाली सब्जी है 

 जिसे ककोड़ा और मीठा करेला के नाम से भी जाना जाता है 

इसका वैज्ञानिक नाम मोमोरडिका डायोइका (Momordica Dioica) है

इसकी पूरी बेल चिकित्सकीय गुणों से भरपूर होती है 

ध्यान दें कि इसका सेवन बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि बचाव का तरीका हाे सकता है 

बुखार को कम के तरीके में भी कंटोला को शामिल किया जा सकता है 

एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के अनुसार, कंटोला की जड़ के रस में एंटीपाएरेटिक (Antipyretic) गुण होता है

यह प्रभाव बुखार को कम करने में मदद कर सकता है इस रिसर्च में लिखा है 

यह सीडेटिव (Sedative) की तरह कार्य करता है 

इसी वजह से तेज बुखार में इसकी जड़ का पेस्ट शरीर में लगाने से राहत का एहसास हो सकता है