सबसे अच्छी चाय की पत्ती कौन सी है 

दार्जलिंग की मकईबारी चाय इतनी बेहतरीन है

 कि इसके दिवाने भारत में ही नहीं विदेशों में भी है,

 यही वजह है कि मकईबारी सबसे महंगी चायों में नंबर एक है

इस चाय का बगान तकरीबन 155 साल पुराना है

 जो दार्जलिंग के कुरसियोंग में स्थित है

चाय की पत्तियाँ, जिनका उपयोग काली चाय और

 कुछ हरी चाय बनाने के लिए किया जाता है

 कच्चे माल हैं जो बैक्टीरिया से दूषित हो सकते हैं

 यदि आप पत्तियों को पहले एक कप चाय में मिलाए बिना खाते हैं

तो आप बीमार होने का जोखिम उठाते हैं

चाय बनाने में चाय की पत्ती का प्रयोग किया जाता है

चाय की पत्ती चाय को कलरफुल बनाने, महक बढ़ाने के काम आती है.

 इससे चाय का स्वाद बढ़ जाता है. 

 चाय में कैफीन होने के कारण यह बॉडी को एनर्जी देने का काम करती है