महादेव सट्टा एप पर ED का बड़ा एक्शन इन शहरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
भोपाल ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर बदनाम हो चुके महादेव सट्टा
एप को पर पवर्तन निदेशालय यानी ed ने बड़ी कार्रवाई की है
ED ने इस ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की है
इस कार्रवाई में करीब 417 करोड रुपए की अपराध आय फर्जी कर दिया गया है
एजेंसी मैं भोपाल कोलकाता मुंबई में छापे मारे हैं
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी मेंED के हाथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी लगे
फिलहाल ED ने यह नहीं बताया है
कि भोपाल में उसने कहा पर छापेमारी की है और क्या-क्या बरामद हुआ है
अधिकारियों के मुताबिक ईडी ने हाल ही में कोलकाता भोपाल मुंबई आदि
शहरों में महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया
इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक साबूत हासिल मिले
ईडी प्ले फॉर वन 7 करो रुपए की अपराध आए को फर्जी जप्त कर लिया
अधिकारियों ने कहा कि ईडी जांच से पता चला है
महादेव ऑनलाइन बुक एप यूएई से चलाया जाता है