महादेव ऑनलाईन एप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दुबई से चला रहा था ठगी का कारोबार
सरकारी योजना का लालच देकर फर्जी अकांउट खुलवाकर करोड़ों
रुपए की ठगी करने के मामले में गिरोह के रतलाम शहर
के मुख्य आरोपी मृगांक मिश्रा को पांच महीने बाद प्रतापगढ़ पुलिस
ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है
याद हो कि पुलिस ने आरोपी मृगांक मिश्रा की गिरफ्तारी
के लिए लुकआउट का नोटिस जारी किया था
मामले को लेकर पुलिस का कहना है
कि प्रतापगढ़ के कुछ लोगों ने मई के महीने में कोतवाली
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरकारी योजना
के तहत रुपयों का लालच देकर उनके नाम से
बैंक में खाते खुलवाए गए पीड़ितों के अनुसार, इन खातों
में सरकारी योजना के तहत रुपए डलवाने की बात कही गई थी
उनके नाम से सिम कार्ड भी जारी करवाए गए
जिसके बाद बैंक की ओर से जानकारी दी कि उनके खातों में