जमीन पर 'बिछा' काशी फूल मतलब वर्षा ऋतु की विदाई और मां दुर्गा का आगमन

झारखंड में खेत, नदियों के किनारे इस समय आपको सफेद चादर सी बिछी दिखेगी

 आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर महतो बताते हैं 

 कि झारखंड की संस्कृति में प्रकृति का खासा महत्व है

 प्रकृति के प्रत्येक पेड़-पौधे और घास का विशेष महत्व रहा है

 इमसें काशी फूल भी सभी को काफी आकर्षित करता है

झारखंड के आसमान में छाये सफेद और नीले बादलों के 

 साथ धरती पर चारों तरफ फैले सफेद काशी के फूल वर्षा

ऋणु की विदाई और मां दुर्गा के आगमन का अहसास 

पहाड़, नदियों के किनारे और खेत की मेड़ तथा खाली पड़ी

 बंजर जमीन में बिछा काशी फूल का सफेद मखमली 

 चादर सहज ही सभी को आकर्षित कर रहा हैं

लोक गायिका सीमा देवी बताती है कि लोक कथाओं और

परंपराओं में काशी फूल की मान्यता रही है

भादो के महीने में दूर खेत की मेड़ पर काशी के फूल देख