घर में चींटियों का आना क्या संकेत है
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि चीटियां आपके घर
में नीचे से ऊपर की ओर जा रही हैं तो यह आपके लिए एक
शुभ संकेत हो सकता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है
कि ऊपर की ओर जाती चीटियां आपको विकास और
प्रगति का संकेत देती हैं. वहीं इसके
उलट ऊपर से नीचे जाती
हुई चीटियां आपको होने वाली हानि का संकेत देती हैं
हल्दी और फिटकरी लाल चीटियों को घर से निकालने के लिए
फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा मिला लें
और फिर दोनों के मिक्सचर से एक पाउडर तैयार कर लें
संतरा संतरा भी आपकी चीटियों का भगाने में मदद कर सकता है
लहसुन की महक चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.
चींटी के डंक में फॉर्मिक अम्ल रहता है
यह उन चींटियों के लिए काफी घातक है जैसे डंक मारने के बाद उनका