गणेश चतुर्थी आज, जानें घर में गणेश जी की स्थापना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

गणेश चतुर्थी के दिन इन चीजों की खरीदारी करना बेहद जरुरी होता है

इस दिन गणेश जी को दूर्वा घास जरुर अर्पित करें.

मोदक या तो खुद बनाएं वरना बाजार से मोदक

लाकर गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं

घी गणेश जी को काफी पसंद हैं. घी को उनके खाने और उनकी पूजा में जरुर इस्तेमाल करें.

एक बार पार्वती जी स्नान करने के लिए जा रही थीं

उन्होंने अपने शरीर के मैल से एक पुतला बनाया और उसमें

प्राण फूंके और घर की रक्षा के लिए उसे द्वारपाल के रूप में नियुक्त किया

ये द्वारपाल गणेश जी थे. शिवजी को गृह में प्रवेश करने से रोका तो शंकरजी ने रुष्ट होकर

गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की बाईं सूंड वाली मिट्‌टी की मूर्ति लेकर आएं