गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक क्यों मनाई जाती है 

महाभारत का लिखने का कार्य लगातार 10 दिनों तक चला था 

अनंत चतुर्थी के दिन जब महाभारत लेखन का कार्य गणेश जी ने पूर्ण किया 

तो उनके शरीर पर धूल-मिट्टी जम चुकी थी 

तब गणेश जी ने सरस्वती नदी में स्नान करके अपने शरीर की धूल-मिट्टी साफ की थी 

यही कारण है कि गणपति स्थापना 10 दिन के लिए ही की जाती है 

गणेश को मीठी-मीठी खुशबू, मीठी चीजें और बहुत कुछ पसंद है 

वह सहृदय है. उनकी अच्छी तरह से पूजा करने के लिए  

आपको उन्हें भोग लगाने के लिए मिठाई लड्डू तैयार करनी चाहिए 

इसके अलावा, कुछ फूलों की व्यवस्था करें और उस जगह को भीनी-भीनी खुशबू से सजाएं 

इस दौरान सभी देवी देवता उनकी श्रुति कर रहे थे 

लेकिन चंद्रमा अपने खूबसूरती के गुमान में गजानन के अवतार को देख मुस्कुरा रहे थे.