धान पर केंद्रीय मंत्री की राज्य सरकार को चुनौती
धान खरीदी और केंद्रीय फूल में चावल की मात्रा को लेकर चल रही
सियासी धामासान में आज एक नई कड़ी जुड़ गई
अचानक छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय पल में
लिए जाने वाले चावल के मामले में राज्य सरकार पर झूठ बोलने और प्रदेश की जनता को
भ्रमित करने का आरोप लगाया गोयल ने 2019 में छत्तीसगढ़ और केंद्र राज्य के बीच हुए एक समझौते का उल्लेख करते हुए बताया
कि इसमें साफ-साफ लिखा है कि राज्य सरकार जितना धान खरीदेगी और उसका चावल बनाकर देगी
उतना केंद्र सरकार लेगी उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को हार सामने दिख रही है
इस वजह से वह लोगों को भ्रमित कर रही है
केंद्र मंत्री गोयल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और सरकार चावल और बारदाना के
मामले में झूठ बोल रही है उन्होंने बताया कि 2022-23 में राज्य सरकार ने पहले
61 लाख टन चावल केंद्र पूल में देने की बात कही थी
बाद में उसे घटकर 58. 65 लाख तान कर दिया
इस 58.65 लाख टन में से भी 13 सितंबर की स्थिति में राज्य सरकार केवल 53 लाख टन चावल
ही एफसीआई मैं जमा कर पाई है जबकि चावल जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है