छत्तीशगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष योजना 2023
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है
जिसका उद्देश्य निजी भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण
को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आय
और रोज़गार के अवसर को बढ़ाना है
इस योजना की शुरुआत 21 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी
योजना के तहत, सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय
अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्त संस्थान, निजी शिक्षण संस्थाएं
निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक,
योजना के तहत 12 प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष का रोपण किया जाएगा
इनमें क्लोनल यूकलिप्टस, रूटशूट टीक, टिश्यू कल्चर, चंदन,
मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, टिश्यू कल्चर बम्बू, रक्त चंदन, आंवला, खमार
शीशम तथा महानीम आदि के पौधे रोपे जाएंगे
योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय होगी
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक भूमि स्वामी को अपने जिले के वन विभाग