Chandra grahan 20023: तैयार हो जाइए साल के पहले चंद्र ग्रहण तो देखने के लिए, जानिए सही डेट और पूरी डिटेल

सूर्य चंद्र ग्रहण खगोलीय घटनाएं हैं, लेकिन हमारे देश में इस ज्योतिष और धर्म से जोड़कर देखा जाता है

1 साल में चार-पांच ग्रहण हो जाते हैं ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं है

परंपराएं भी हमारे देश में मानी जाती है साल 2023 के अक्टूबर महीना में

लगातार दो ग्रहण होंगे इनमें से एक सूर्य वह दूसरा चंद्र ग्रहण इन में एक भारत में दिखाई देगा और एक दूसरा नहीं

14 अक्टूबर को अग्नि मास की अमावस्या पर होगी सूर्य ग्रहण

लेकिन खास बात यह है कि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देने वाला है

इसलिए यहां इसका कोई भी महत्व जैसे सूतक आदि मायने नहीं माना जाएगा

यह ग्रहण अमेरिका और उत्तरी भाग गल्फ देश मेक्सिको आदि स्थान पर देखा जाएगा

लोग के अनुसार इस दिन चक्राकार सूर्य ग्रहण का खास नजारा देखने को मिलेगा

इस रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है, नासा के ऑफिशल युटुब चैनल पर ग्रहण को देखा जा सकेगा

28 अक्टूबर को होने वाले हैं चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 19 मिनट रहेगी

भारत के अलावा यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया यूरोप अफ्रीका उत्तर दक्षिण अमेरिका आदि स्थान पर दिखाई देगा

चंद्र ग्रहण अग्नि नक्षत्र में और मेष राशि में होगा इसलिए इस राशि और नक्षत्र में

जन्मे लोगों को सावधान रहना होगा यह चंद्र ग्रहण मेष, वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वालों के लिए अशुभ फल देने वाला है

Chandra grahan 20023: तैयार हो जाइए साल के पहले चंद्र ग्रहण तो देखने के लिए, जानिए सही डेट और पूरी डिटेल