चंदौली पुलिस ने तीन मुर्गा चोरों को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के धानापुर थाने की पुलिस ने पोल्ट्री

फार्म से आठ सौ मुर्गा चोरी के मामले में खुलासा कर दिया है

जांच के दौरान पोल्ट्री फार्म संचालक सहित चार लोग दोषी पाए गए है

ऐसे में पुलिस ने पोल्ट्री फार्म संचालक अनिल सिंह

चालक आकाश यादव और नीरज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है

लोगों ने कन्टैक्ट के तहत मुर्गा पालन कराने वाली फर्म को

धोखा देने के लिए फर्जी मुकदमा और खुद चोरी की घटना को अंजाम दिया था

19 सितंबर को धानापुर थानाक्षेत्र के हिंगुतरगढ़

अनिल सिंह की पत्नी नीतू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर पोल्ट्री फार्म से

आठ सौ मुर्गो की चोरी होने का मामला संज्ञान में लाया था

बताया कि 18 सितंबर की रात्रि में चोरों ने पोल्ट्री फार्म की जाली

तोड़कर लगभग आठ सौ मुर्गो की चोरी कर लिया