मां बनने के बाद 40 दिन तक सोई नहीं थी बिपाशा दर्द में थी बेटी पर कहां गयाब थे पति
बिपाशा बसु ने बताया कि जब उनकी बेटी देवी का जन्म हुआ था तब उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर का सामना किया था
एक्ट्रेस ने बताया कि जन्म के समय उनकी बेटी के दिल में दो छेद थे उनकी बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है जो 6 घंटे तक चली थी
बिपाशा ने कहा कि उन्होंने IVF के जरिए देवी को कंसीव किया था लेकिन देवी के जन्म के तीसरे दिन पता चला कि उनके दिल में दो छेद है
बिपाशा ने बताया की बेटी को जन्म देने के बाद वह करीब 40 दिन तक सो नहीं पाई थी ऐसा बोली बेटी को जन्म देने के पहले 40 दिन और 40 रातों तक मैं एक सेकंड के लिए भी नहीं सोई देवी के हार्ड यशयू को
इनमें से 15 दिन कारण मेरे साथ नहीं थे क्योंकि उन्हें एक फिल्म में काम करना था करण ने उसे छोड़ने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए
उसे समय मैं बिल्कुल अकेली थी मैंने अपनी फैमिली को कुछ नहीं बताया था देवी किसी भी ऐसे इंसान से नहीं मिल सकती थी
मैं किसी को भी देवी से मिलने नहीं दिया था हर किसी को लग रहा था कि मैं ऐसे क्यों कर रही हूं लेकिन मैं सिर्फ अपनी बेटी के लिए प्रोटेक्टिव थी
बिपाशा ने कहा कि वह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फेज था उन्होंने लाइफ में कभी इतना अकेला महसूस नहीं किया जितना उसे समय किया था
बिपाशा ने यह भी कंफर्म किया था की सर्जरी के बाद अब उनकी बेटी पूरी तरह से ठीक है उन्हें अच्छा लगता है कि अब वह अपनी बेटी को वेकेशन पर ले जा सकती है
बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था वेसी के ठीक होने पर क्लब खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है