अमीर बनना है तो रोटी परोसते समय कर लेंगे छोटा सा काम

हर घर में भोजन के प्रमुख हिस्से के तौर पर रोटी पकाई जाती है और इससे से मिली ऊर्जा से शरीर चलता है

धर्म शास्त्रों में रोटी बनाने के लिए आता गुठने से लेकर रोटी बनाने और रोटी परोसने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं

यदि रोटी बनाते परोसते समय इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जातक मालामाल हो जाता है

ऐसे घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है बल्कि धन दौलत बढ़ती जाती है

यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो रोजाना रोटी का आटा गूंथते समय उसमें थोड़ा सा घी और शक्कर मिला दे

रोजाना पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाएं

खाना परस्ते समय पहले रोटी तवे से प्लेट में या किसी बर्तन में रखें फिर थाली में परोस

कभी भी बासी आटे की रोटी ना बनाएं यदि आता बस जाए तो उसे बनी रोटी कुत्ते को खिलाएं

रोटी बनाते समय बनाने वाले का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो