70 साल पुरानी इस दुकान की गुड़ वाली जलेबी का क्रेज है

बिहार के सभी चौक-चौराहे पर आसानी से जलेबी मिल जाता है

लेकिन छपरा में मिलने वाला जलेबी बेहद खास है.

इस खास जलेबी को खाने के लिए आपको छपरा जिला के रिवील गंज प्रखंड अंतर्गत गोदना मोड पर आना होगा

दरअसल, यह जलेबी चीनी के बदले गुड से बनाया जाता है

ठंड के मौसम में गरमा-गरम जलेबी की मांग अधिक हो जाता है.

दीपक के हाथ से बने जलेबी स्वाद लाजबाब होता है

जो एक बार इसका स्वाद चख लेते हैं तो दोबारा जलेबी खाने के लिए जरूर आते हैं

स्थानीय मिथिलेश कुमार ने बताया कि 70 वर्ष से भी अधिक पुराना यह दुकान है.

उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यहां का जलेबी खरीदकर खा रहे है

क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करने की वजह से वही स्वाद अभी बरकरार है

दुकानदार दीपक ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग जरूर यहां जलेबी खाते हैं

 यही नहीं इस क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेला लगता है

इस मेले की जान होता है गुड वाली जलेबी. यह दुकान दीपक मिष्ठान भंडार के नाम से मशहूर है

उन्होंने बताया कि गुड का जलेबी सात्विक होता है. इसे पर्व त्यौहार में भी खाया जा सकता है.