रक्षाबंधन चाहे 30 को मने या 31 के दिन इस राखी अपनी थाली को ऐसे करें डेकोरेट
रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा है जिसमें घर मिठाई की खुशबू और हंसी ठिठौली से भर जाता है
इस दिन भाई बहनों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है
खासकर बहनों में बहने सुंदर थाली सजाती है और भाई की कलाई पर राखी बांधती है
उसके साथ ही कुछ चीज का ध्यान रखना जरूरी होता है आईए जानते हैं
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों के लिए काफी खास होता है
इस दिन सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधती है इस पर्व पर राखी की थाली बेहद विशेष मानी गई है
राखी की थाली में तिलक के लिए कुमकुम अक्षत दीपक राखी मिठाई सूत्र नारियल और गंगाजल रखें
किसी भी शुभ काम में मिठाई जरूरी मानी जाती है राखी के दिन भी बहन के थाली में मिठाई जरूर होना चाहिए
ऐसी मान्यता है कि इस दिन भाई-बहन ने मिठाई खिलाने से रिश्ते में मिठास भरी रहती है
रक्षाबंधन चाहे 30 को मने या 31 के दिन इस राखी अपनी थाली को ऐसे करें डेकोरेट