All Category

पाकिस्तान प्रेमिका सिमा हैदर का पहला प्यार नहीं नहीं है नोएडा का सचिन , बच्चो को साथ लाने की बड़ी वजह

किसी फिल्म से कम नहीं है पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना की प्रेम कहानी बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने सीमा और उसे शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन को 4 जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था। हालांकि 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के Jevar Sival Court ने दोनों को जमानत दे दी थी।

जान दे दूंगी लेकिन Paksitan नहीं जाऊंगी ,Sachin के प्यार में मुल्क छोड़ने वाली Sima Hedar ने बताया क्यों नहीं जाना चाहती वापस

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाले उन्होंने साफ कह दिया कि अगर उन्हें पाकिस्तान की तरफ से वापस बुलाया भी जाता है तो वह फिर भी वापस नहीं जाएगी

 

Seema Haidar: किसी फिल्म से कम नहीं है पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना की प्रेम कहानी बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने के जुर्म में पुलिस ने सीमा और उसे शरण देने के आरोप में प्रेमी सचिन को 4 जुलाई की सुबह गिरफ्तार किया था। हालांकि 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के Jevar Sival Court ने दोनों को जमानत दे दी थी।

 

 seema haidar news
seema haidar news

 

सीमा को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीना से प्यार हो गया था। प्यार इस कदर परवानी चढ़ा की वह अपने चार बच्चे को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई अब सीमा सचिन के साथ ही रब पूरा में रह रही थी।

सीमा ने बीबीसी न्यूज़ से बातचीत में कहा ऐसा नहीं है कि मैं पाकिस्तान से नफरत करती हूं वह भी मेरा देश है मैं वहां रही हूं और पली-बढ़ी हूं मेरा पूरा परिवार पार्क में है तो मैं उस देश के बारे में कुछ गलत नहीं बोलूंगी जिंदगी एक बार ही मिलती है फिर मर जाना हो तो इसलिए मैंने प्यार को चुना।

 

पहले दोनों में केवल दोस्ती थी

 

Sachin Mina ने बताया कि 2020 में उनकी सीमा से फोन पर बात हुई थी। बातचीत के छह-सात महीने बाद ही उन्हें सीमा के बच्चों के बारे में भी पता चल गया था। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा उन्होंने कहा कि उसके बच्चे मेरे बच्चे एक ही बात है Sima ने बताया कि शुरुआत में वह केवल दोस्त थे और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

 

नेपाल में हुई थी पहली मुलाकात

 

सीमा ने कहा मुझे अच्छा लगता है कि मैं भारत में किसी से बात कर रही हूं। मैं केवल भारत की फिल्मी ही देखा करती थी धीरे-धीरे हमारी रोजाना बातचीत होने लगी 10 March को मेरी पहली बार नेपाल में Sachin से मुलाकात हुई मैंने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और अपनी मर्जी से ही हां भाई हूं मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया था।

 

 seema haidar news
seema haidar news

 

 

सीमा अब मेरी पत्नी है यहीं रहेंगी

 

Gulam हैदर की बच्चों और सीमा को मुल्क वापस बुलाने की मांग पर सचिन ने कहा कि अब सीमा उनकी भी पत्नी है और वह चाहते हैं कि वे भारत में ही रहे वही Pakistan वापस जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो सीमा ने कहा कि वह वापस नहीं जाएगी।

मैं अपनी जिंदगी के Faisla खुद ले सकती हूं

 

सीमा ने कहा पाकिस्तान में भी या कानून हाय की एक लड़की 18 साल की होने के बाद अपनी जिंदगी का फैसला ले सकती है और मैं 27 साल की हूं और मैं अपनी जिंदगी के लिए खुद फैसले ले सकती हूं मैं भी अपने पति हैदर को तलाक के लिए Notification भेज सकती हूं।

 seema haidar news
seema haidar news

मर जाऊंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी

 

 

Sima ने कहा मैं मर जाऊंगी खत्म हो जाऊंगी लेकिन वापस Pakistan नहीं जाऊंगी मैं गला काट लूंगी या जहर खा लूंगी लेकिन वापस नहीं जाऊंगी मेरे बच्चे भी यहां खुश हैं और मैं भी खुश मैं किसी सूरत में वापस नहीं जाना चाहती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button