UG में नामांकन के लिए Academic Bank Of Credit में रजिस्टर अनिवार्य 2023 || Registration in Academic Bank Of Credit is mandatory for enrollment in UG
सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को प्रभारी कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

UG में नामांकन के लिए Academic Bank Of Credit में रजिस्टर अनिवार्य | UG me namankan ke liye Academic Bank Of Credit me Registration Anivary
सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में मंगलवार को प्रभारी कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट और इस समर्थन में विश्वविद्यालय की स्थिति की समीक्षा किया गया ।
इसका निर्णय लिया गया कि यूजी सेमेस्टर सत्र 2023-2027 में नामांकन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है।

रजिस्टर के बाद सभी छात्र छात्रा को रजिस्ट्रेशन का छाया प्रति कॉलेज में नामांकन के समय अन्य दस्तावेज के साथ जमा करना होगा।
Academic Bank Of Credit में बिना रजिस्ट्रेशन किए किसी भी छात्र-छात्रा को नामांकन की अनुमति नहीं होगी।
यहां बता दें कि Academic Bank Of Credit इन वर्चुअल स्टोर हाउस जैसा है। यह बैंकों की तर्ज पर कार्य करेगी।
जिस प्रकार एक बैंक में खाता खोलकर व्यक्ति अपनी कमाई को जमा करता है उसी प्रकार से एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में स्टूडेंट के द्वारा अर्जित कोर्स क्रेडिट जमा होगा ।
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र छात्राओं को एबीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा । जब बिल्कुल फ्री और सुरक्षित है।
बैठक में प्रभारी कुलदीप डॉ सिंह ने परीक्षा नियंत्रण को उत्तीर्ण चुके छात्र-छात्राओं का सर्टिफिकेट जल्दी डिजी लॉकर पर अपलोड करने का निर्देश दिया ।
आपको बता दें कि वर्तमान में SKMU प्रशासन ने उत्तीर्ण हो चुके छात्र-छात्राओं का लगभग 67 हजार सर्टिफिकेट को डिजी लॉकर पर अपलोड किया जा चुका है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कि समर्थन पोर्टल पर सभी आवश्यक डाटा बहुत जल्दी अपलोड कर दिया जाएगा।
बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार सिंह ,रजिस्टर डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉक्टर काशीनाथ झा, डॉ विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव रंजन सिंहा, आई क्यू एसी समन्वयक डॉ निलेश कुमार, प्रवक्ता दिलीप कुमार, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉक्टर पूनम हेंब्रम, डॉक्टर विनोद मुर्मू, सूरज पाठक , असलम इत्यादि शामिल थे