Kanya sumangala Yojana online registration 2023
Kanya sumangala Yojana online registration 2023: इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार को बेटियों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। योजना केंद्र सरकार ने 7 फरवरी को पेश किए गए बजट में इस स्कीम के लिए घोषणा की। इस योजना के भीतर सरकार को 12000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। यह योजना मुख्य रूप से Uttar Pradesh sarkar की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू की गई है।

Kanya sumangala Yojana online registration 2023
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार को बेटियों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। योजना केंद्र सरकार ने 7 फरवरी को पेश किए गए बजट में इस स्कीम के लिए घोषणा की। इस योजना के भीतर सरकार को 12000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। यह योजना मुख्य रूप से Uttar Pradesh sarkar की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू की गई है।
Kanya sumangala Yojana online registration 2023: इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार को बेटियों को बढ़ावा देने के लिए की गई है। योजना केंद्र सरकार ने 7 फरवरी को पेश किए गए बजट में इस स्कीम के लिए घोषणा की। इस योजना के भीतर सरकार को 12000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। Kanya sumangala Yojana योजना के भीतर बेटियों की। Education से लेकर शादी तक के लिए सरकार बेटियों की आर्थिक मदद करेगी। इस योजना के जरिए बेटियों को काफी लाभ मिलने वाला है।
Kanya sumangala Yojana ke benefit
यह योजना मुख्य रूप से Uttar Pradesh sarkar की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू की गई है। यह योजना काफी लाभकारी योजना है। इस योजना के भीतर 1 April 2019 के बाद जन्म लेने वाली सभी बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के लिए तर 15000 रुपए कन्या के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने तक दिए जाएंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिनट में
कन्या के जन्म लेने को लेकर ग्रेजुएशन तक खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- बेटी को काफी लाभ मिलेगा
- लैंगिक भेदभाव खत्म होगा
know How to get the benefit of Kanya sumangala योजना 2023
इसके भीतर कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी वह 6 किस्तों में राशि दी जाएगी।
जन्म के समय ₹1000
1 वर्ष का टीका पूरा होने पर ₹2000
कक्षा 1 में एडमिशन के बाद ₹2000
कक्षा 6 में एडमिशन के बाद ₹2000
कक्षा 9 में एडमिशन के बाद ₹3000
12वीं पास करने के बाद या 2 वर्षीय इससे ज्यादा समय वाली डिप्लोमा प्रवेश करने के बाद ₹5000
कन्या सुमंगला योजना की पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज। Kanya sumanla Yojana
आवेदन उत्तर प्रदेश की अस्थाई निवास होना चाहिए।
कन्या का बर्थ सर्टिफिकेट
कन्या का एडमिशन प्रूफ
कन्या के माता पिता और कन्या का बैंक अकाउंट
कन्या माता-पिता आधार कार्ड
Kanya sumangala Yojana 2022
इस योजना को 6 चरणों में विभाजित है
Stage 1
किन कन्याओं का जन्म 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद हुआ है। उन कन्याओं को पहले चरण में 2000 की राशि आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Stage 2
इस श्रेणी में वह कन्या आती है, जिनका जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले नहीं हुआ होगा और उनका टीकाकरण 1 अप्रैल 2018 से 1 अप्रैल 2019 के बीच में हुआ हो।
Stage 3
वे कन्याओं जिन्होंने current admission session मैं पहली कक्षा admission लिया हो, उन्हें ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Stage 4
Current admission session कक्षा 6 में admission लेने पर बालिका को ₹2000 की आर्थिक सहायता मिलेगी ।
Stage 5
Current admission session कक्षा 9th में admission लेने पर बालिका को ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Stage 6
Class 12 पास करने के बाद 2 वर्ष से ज्यादा समय वाले डिप्लोमा प्रवेश करने के बाद ₹5000 आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कन्या सुमंगला की ऑफिशल website https://mksy.up.gov.in
अब आप को citizen service portal मैं क्लिक करना है
आपके शरीर में कुछ term and conditions दिखाई देगी
जिसे आप को पढ़ना है
इसके बाद I agree पर क्लिक करें continue मैं क्लिक करें
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा
इस फॉर्म को आपको पूछी गई जानकारी संपूर्ण जानकारी देना है
आपको कैप्चा कोड डालकर घोषणा क्लिक करना।
इसके बाद generate OTP पर click Karen
अब आपके द्वारा दर्ज किए गए
Mobile number per OTP darj Karen
OTP inter के बाद सबमिट करें
OTP और passport प्राप्त होने पर recent button को click registration number मिलेगा
कन्या सुमंगला योजना अप्लाई ऑनलाइन लॉगिन कैसे करें।
https://mksy.up.gov.in/women/citizen/guest_login.php
अब आपको रजिस्ट्रेशन में मिले नंबर यहां पर डालना है।
अगर आप login in password भूल गए हैं forget password कर सकते हैं।
इसके बाद माता-पिता का नाम फिल करना है, पुत्री का bank account detail भरें और go पर क्लिक करें।
संख्या की पुष्टि करने के बाद अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित राशि अप्लाई करें।
अब ₹10 के stamp पर स्वप्रमाणित घोषणा के साथ उसकी योग्यता संबंधित कागजात अपलोड करें।
संपूर्ण जानकारी भरें from को sumbit kare
इसके बाद आपको registration slip प्राप्त होगी
जिसमें बच्चे और आपके विवरण हुआ। Registration number के साथ आपको मिलने वाला विवरण दर्ज करें।