Jharkhand में पहली बार 26001 पदों पर शिक्षक भर्ती 2023 || Jharkhand Me Pahali Bar 26001 Post Par Teacher Bharti 2023
आपको बता दें कि झारखंड में पहली बार एक साथ 26001 शिक्षकों की नियुक्ति होगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने बुधवार को ही देर शाम विज्ञापन जारी कर दिया है

Jharkhand में पहली बार 26000 पदों पर शिक्षक भर्ती
आपको बता दें कि झारखंड में पहली बार एक साथ 26001 शिक्षकों की नियुक्ति होगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने बुधवार को ही देर शाम विज्ञापन जारी कर दिया है इसके लिए 8 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन के लिए किए जाएंगे । अभ्यार्थी 7 सितंबर तक आवेदन भर सकेंगे सबसे ज्यादा बहाली पलामू जिले में होगी यहां 24 सौ से ज्यादा पदों पर बहाली होगी वही रांची में 1435 शिक्षकों की नियुक्ति होगी जे एस एस सी की ओर से झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के विज्ञापन के अनुसार राज्य भर में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी इसमें पारा शिक्षकों के लिए 12,868 पद आरक्षित होगी। वही 13,133 पद पारा शिक्षकों के लिए होगी । पहली से पांचवी क्लास के लिए इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 5,469 और गैर पारा शिक्षकों के लिए 5,531 पद आरक्षित किए गए हैं।
इसी प्रकार छठवीं से आठवीं क्लास के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए भाषा, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान गणित विषय के लिए 7,399 पद और गैर पारा शिक्षकों के लिए 7,602 पद आरक्षित रखे गए हैं। 3 पदों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी।

7 सितंबर तक भरे जा सकेंगे आवेदन
सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद 9 सितंबर तक परीक्षा शुल्क जमा किए जाएंगे जबकि अभ्यर्थी 11 सितंबर तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। वही 13 से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी अशुद्धि जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।
उम्र सीमा में मिली छूट
आपको बता दें कि सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा में छूट दी गई। न्यूनतम उम्र सीमा इक्कीस साल की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी, जब की अधिकतम उम्र सीमा की जनगणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष , अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग के लिए 42 वर्ष, Female (अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 43 Year और Scheduled Tribe and Scheduled Castes के लिए महिला पुरुष वर्ग के लिए 45 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रखी गई है।

25,500 और 29,200 रुपए का मिलेगा स्केल
सहायक आचार्य की नीति में Intermediate प्रशिक्षित सहायक आचार्य को 25500-81,100 का स्केल
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अचार्य को 29,200-92,300 रुपए का स्कैन मिलेगा। न्यूनतम सर्कल के साथ-साथ 42% महंगाई भत्ता 9% या 18% आवास भत्ता और मेडिकल के लिए ₹1000 मिलेंगे।
इसमें पहले के पांचवी के सहायक आचार्य को 39,000-44,356 रुपए मासिक वेतन के रूप में मिलेंगे। वही छठी से आठवीं के सहायक आचार्य को 45,092-50,270 रुपए तक मिलेंगे