Jharkhand ke 7000 Primary Schoolo me Mid Day Social Odite || झारखंड के 7000 प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील का सोशल ऑडिट 7 अगस्त से
झारखंड के 7000 प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील का सोशल ऑडिट 7 अगस्त से शुरू होगा सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2021- 22 का सोशल ऑडिट किया जाएगा विभिन्न जिलों में ऑडिट 21 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर के बीच होगी इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड राज्य

झारखंड के 7000 प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील का सोशल ऑडिट 7 अगस्त से
झारखंड के 7000 प्राइमरी स्कूलों में मिड डे मील का सोशल ऑडिट 7 अगस्त से शुरू होगा सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2021- 22 का सोशल ऑडिट किया जाएगा विभिन्न जिलों में ऑडिट 21 अगस्त से लेकर 5 अक्टूबर के बीच होगी इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड राज्य के मध्यान भोजन प्राधिकरण ने शेड्यूल जारी कर दिया है प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक कोई इसे सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है आपको बता दें कि गिरिडीह में सबसे ज्यादा 611, जबकि Plamu में 506 स्कूलों की Sociel odite होगी।
Lohardaga में सबसे कम 98 School का ऑडिट
लोहरदगा में सबसे कम 98 और रामगढ़ में 118 स्कूलों का सामाजिक अंकेक्षण होगा पीएम घोष पोषण मध्यान भोजन योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 का सोशल ऑडिट होना है ग्रामीण विकास विभाग की सामाजिक इकाई सोशल ऑडिट करेगी जिलों में निर्देश दिया जाया गया है कि चयनित स्कूलों में सोशल ऑडिट के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए ऑडिट इनकी को आवश्यक सहयोग करें इस ग्रुप में social odite की तिथि पहले जारी की जाएगी ताकि अनिवार्य रूप से Odite हो सके।

सोशल ऑडिटर में क्या जानकारी दी जाएगी।
7000 विद्यालय के सोशल ऑडिट में वित्तीय वर्ष 2021 22 में मध्यान्ह भोजन संबंधित दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ स्कूली बच्चों अनेक अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों से गलत संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी इसे मिड डे मिल की क्वालिटी में न्यू के अनुसार भोजन मिलता है या नहीं समय-समय पर मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी दी जाएगी स्कूल बंद रहने की स्थिति में बच्चों को मिड डे मील काशी का रास्ता और कुकिंग पोस्ट की राशि मिली या नहीं यह भी पूछा जाएगा।
Jharkhand Me Pahali Bar 26001 Post Par Teacher Bharti 2023
किस jilo में कितने school का होगा ऑडिट
रांची में 406
खूंटी में 149
लोहरदगा 98
गुमला में 263
सिमडेगा में 147
जमशेदपुर में 312
सरायकेला में 280
चाईबासा में 415
पलामू में 506
लातेहार में 210
गढ़वा में 284
हजारीबाग में 294
रामगढ़ में 118
कोडरमा में 134
चतरा में 312
गिरिडीह में 611
धनबाद में 340
बोकारो में 308
दुमका में 462
जामताड़ा में 206
साहिबगंज में 254
पाकुड़ में 196
गोड्डा मैं 304 और
देवघर में 391 विद्यालय में सोशल ऑडिट किया जाएगा