Sarkari yojna

गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं कैसे चेक करें।।Gadi number se gadi per loan hai ya nahin kaise check Karen।।

आप चाहे नई या पुरानी कार बाइक या कोई भी वाहन खरीदते हैं तो उसको लेने के दो ही तरीके होते हैं अगर आपके पास पैसा है तो आप पूरी कीमत देकर गाड़ी के मालिक बन जाएंगे या फिर आप किसी बैंक या एजेंसी से लोन लेंगे जिसमें आप गाड़ी के आधे मलिक होंगे।

गाड़ी नंबर से गाड़ी पर लोन है या नहीं कैसे चेक करें।।Gadi number se gadi per loan hai ya nahin kaise check Karen।।

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में कार्रवाई का लोन बहुत जरूरी हो गया है बस के लिए इंतजार करना और सफर में अपना समय बर्बाद करना कोई नहीं चाहता। ऐसे में लोग खुद की गाड़ी लेना ही पसंद करते हैं। कई नई गाड़ी लेते हैं तो कोई पुरानी यदि आप पुरानी गाड़ी लेने का विचार कर रहे हैं तो गाड़ी पर लोन है कि नहीं उसे जरुर चेक करें।

आप चाहे नई या पुरानी कार बाइक या कोई भी वाहन खरीदते हैं तो उसको लेने के दो ही तरीके होते हैं अगर आपके पास पैसा है तो आप पूरी कीमत देकर गाड़ी के मालिक बन जाएंगे या फिर आप किसी बैंक या एजेंसी से लोन लेंगे जिसमें आप गाड़ी के आधे मलिक होंगे।

 

 

 

Gadi number se gadi per loan hai ya nahin kaise check Karen
Gadi number se gadi per loan hai ya nahin kaise check Karen

 

 

जी हां अगर आप किसी व्यक्ति या एजेंसी से बिना किसी security रखे गाड़ी को लोन से खरीदते हैं तो आपकी वह गाड़ी जिस पर लोन लिया है वही बैंक के पास security होगी और बैंक का आपकी गाड़ी पर बराबर का अधिकार होगा। और आपका नाम के साथ-साथ फाइनेंसर कंपनी का नाम भी आरटीओ द्वारा आपके registration card पर भी दर्शाया जाता है।Hypothecation कहा जाता है।

क्या Loan wale gadi ko becha ja sakta hai।।

 

अगर आपका वाहन लोन पर है तो आप उसे वहां को बेच नहीं सकते। क्योंकि बैंक भी उसे गाड़ी पर अधिकार रखता है और बैंक की मंजूरी के बिना बचा नहीं जा सकता है।Hypothecation से पता चलता है की अभी उसे गाड़ी पर लोन बकाया है। और यदि आप लोग पूरा अदा नहीं करते हैं तो बैंक को अधिकार है कि वह आपकी गाड़ी को बेचकर के अपना लोन असूल सकता है।

क्या Gadi ke loan ko hataya ja sakta hai।।

 

जब आपकी गाड़ी का लोन पूरा अदा हो जाता है तो आपका आपकी गाड़ी पर एक अधिकार हो जाता है। इसके लिए आप ऑनलाइन या सीधे आरटीओ में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया आपको बैंक द्वारा NOC प्राप्त होने के 3 महीने के अंदर करना है।

गाड़ी नंबर से गाड़ी के लोन की कैसे जांच करें।।

 

  • Gadi ke loan ka status aap apne computer ya mobile se Bharat sadak mantralay ki website per jakar bhi pata kar sakte hain जिसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप का अनुसरण करना होगा।
  • Gadi loan per hai ya nahin usko pata karne ke liye aap kisi bhi brouser ki madad se vahan parivahan ki official sitehttps://vahan.parivahan.gov.in पर जाएं।

यहां आपको citizen services का पेज खुल जाएगा जहां आपको आपके मोबाइल नंबर में लॉगिन करना होगा साथ ही एक पासवर्ड बनाना होगा। आपको पासवर्ड सेव का ऑप्शन भी मिलता है अगर आप चाहे तो आगे के लिए पासवर्ड सेव कर सकते हैं आइंदा लोगिन करने के लिए आपको know your detail पर क्लिक करना है। और सब यहां राजेश्वरी मोबाइल नंबर और पासवर्ड भी डालना होगा।

  • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो अपना मोबाइल नंबर और ईमेल यूज़ करके अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए Create Account मैं क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज Vehicle registration status जिसका शीर्षक होगा आपको अपने वहां का नंबर डालना होगा और सही-सही Captcha डालकर नीचे दिया vahan search पर क्लिक करना होगा।
  • Vahan Search करने के उपरांत एक और पेज खुल जाएंगे जहां आपको आपके वाहन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर गाड़ी का रंग चेचिस नंबर आदि। और अगर Gadi loan per Li gai hai तो finance के आगे Itihaas likha hua bataya। यश का मतलब गाड़ी पर लोन है।

इस तरह आप किसी भी वाहन की जानकारी और लोन की जानकारी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पता लगा सकते हैं और किसी भी प्रकार की थकी और धोखे से बच सकते हैं। अगर सेकंड हैंड वहां लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि उसके फाइनेंशियल डिटेल पता करें क्योंकि आजकल ज्यादातर गाड़ियां फाइनेंसर होती है जिस बैंक ने फाइनेंसर कर है वह उसे गाड़ी पर बराबरी का हक रखता है और लोन जब तक पूरा ना हो जाए तो वह गाड़ी किसी को बेची नहीं जा सकती है और लोन का भुगतान न होने पर वह बैंक गाड़ी को बेचने का अधिकार रखता है।

इसलिए अगर Aap second hand gadi lene ke ichchuk hai to gadi ke number se hi unki financer detail aur unki jaruri jaanch padtaal Karen यदि गाड़ी Hypothecation free है तभी गाड़ी ले। अगर आपने कोई गाड़ी फाइनेंसर कराई है और अब आपको गाड़ी की फाइनेंसर डिटेल जानना है तो आप ऊपर दिए गए जानकारी से पता लगा सकते हैं कि गाड़ी किस बैंक के द्वारा फाइनेंसर की गई है कितनी किस्त जमा हुई है कितनी बकाया है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button