G20 Summit क्या है ? इसमें कौन-कौन से देश शामिल है | कब और कहां हुए 20 शिखर सम्मेलन
G20 Summit :- G20 सबमिट 2023 भारत की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी देश के सदस्य का नेता 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच चुकी है

G20 Summit क्या है ? इसमें कौन-कौन से देश शामिल है | कब और कहां हुए 20 शिखर सम्मेलन
G20 Summit :- G20 सबमिट 2023 भारत की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी देश के सदस्य का नेता 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच चुकी है और अब 9 से 10 सितंबर तक भारत मापदंड अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी कन्वेंशन सेंटर प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित G20 के 18 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 की थीम वसुधैव कुटुंबकम रखी गई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जा रही है। वसुधैव कुटुंबकम के आदर्श वाक्य के साथ G20 नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के साथ प्रमुख एजेंट है।
हरित विकास, जलवायु वित्त और लाइव
त्वरित समावेशी और लचीला विकास
एस डि जी पर प्रगति में तेजी लाना
तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसरचनाएं
21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान
महिला के नेतृत्व में विकास
अफ्रीकी संघ को g20 के शामिल करना

G20 क्या है
G20 Summit :- 1999 से पहले से आर्थिक संकट से लड़ रहा था और इसके बाद जर्मनी के बर्लिन में G8 की बैठक के दौरान G20 का गठन किया गया है। साल 2007 में ग्लोबल इकोनामिक क्राइसिस के बाद भी जी 20 फॉर्म को राष्ट्र प्रमुख के स्तर का बना दिया गया है G20 समूह की पहला सम्मेलन अमेरिका की वार्षिक गठन डीसी में हुआ था G20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख आर्थिक देश का सम्मेलन जहां सदस्य देश के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था वित्तीय व्यवसाय निवेश और जलवायु परिवर्तन समेत जरूरी मुद्दों पर चर्चा करना है दुनिया की जीडीपी में G20 देश की हिस्सेदारी करीब 85% है इसके अलावा दुनिया का कुल 80% प्रोडक्शन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समूह मैं इसकी 75% हिस्सेदारी है। ऐसा नहीं है कि हर साल इसकी बैठक होती है 2008 में इसके गठन के बाद 24 साल में 18 सम्मेलन नई दिल्ली में होने जा रहा है इसका सम्मेलन 14 से 15 नवंबर को अमेरिका का वार्षिक गठन दूसरा सम्मेलन 2009 में 2 अप्रैल को हुआ इसके बाद तीसरा सम्मेलन G20 से मैं 24, 25 सितंबर को 2009 में ही अमेरिका के पिट्सवर्ग में हुआ। चौथा सम्मेलन कनाडा के टोरंटो में 26, 27 जून 2010 को पांचवा सम्मेलन दक्षिण कोरिया के सियोल में 7010 में 11 12 नवंबर को छठ सम्मेलन 2011 में 3 4 नवंबर को फ्रांस के कांस में किया गया । G20 का सातवां सम्मेलन साल 2012 में 18 और 19 जून को मेक्सिको में हुआ इसके बाद आठवां सम्मेलन इसी साल रूस में हुआ सम्मेलन पिट्स वर्ग में साल 2014 में 15 16 नवंबर को हुआ सम्मेलन तुर्की में साल 2015 में हुआ 15 16 नवंबर को किया गया फिर 11 सम्मेलन साल 2016 में चीन में चार और पांच सितंबर को किया गया। g20 का 12 सम्मेलन जर्मनी के हैमबर्ग ने साल 2017 में 7 और 8 जुलाई को क्या गया इसका 13वां सम्मेलन 2018 में अर्जेंटीना में 1 दिसंबर 2018 को किया गया। 14 सम्मेलन ओसाका में साल 2019 में 28, 29 जून को किया गया। 15वां सम्मेलन 2020 में सऊदी अरब में कोरोना के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 21 और 20 नवंबर को क्या किया इसके बाद 16वां सम्मेलन इटली के रोम में 2021 में 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित किया गया और 17 सम्मेलन इंडोनेशिया में 2022 में 15 और 16 नवंबर को आयोजित किया गया । 18 वां G20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को भारत में क्या गया और 19वां सम्मेलन ब्राजील में 2024 में होने की संभावना है।
जी-20 का काम क्या है
G20 Summit :- G20 का मूल्य एजेंडा आर्थिक सहयोग और वित्तीय स्थिरता का है लेकिन समय के साथ व्यापार जलवायु परिवर्तन स्टेबल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य कृषि और भ्रष्टाचार निरोध एजेंडा भी इस में शामिल है इसमें दो समांतर तरीकों को चर्चा होती है पहल फाइनेंशियल और दूसरा शेर पार्ट ट्रैक फाइनेंशियल ट्रैक के में बातचीत का काम वित्त मंत्री संभालते हैं और शेरपा ट्रैक में शेरपा यानी वह व्यक्ति जिसे सरकार शेरपा के तौर पर नियुक्त करती है क्योंकि दुनिया की जीडीपी में पचासी परसेंट हिस्सा जी 20 देश का है वही दुनिया के व्यापार में 75% की हिस्सेदारी भी इन्हीं की है ऐसे में उनकी बैठक को काफी अहम माना जाता है इनका काम सभी सदस्य देश के साथ समन्वय बनाना और नेगोशिएट करना होता है।
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2023
G20 में कौन-कौन से देश शामिल है
G20 सदस्य की पूरी सूची निम्नलिखत है
अर्जेंटीना
ऑस्ट्रेलिया
ब्राजील
कनाडा
चीन
फ्रांस
जर्मनी
भारत
इंडोनेशिया
इटली
जापान
कोरिया गणराज्य
मेक्सिको
रूस
सऊदी अरब
दक्षिण अफ्रीका
तुर्की
यूनाइटेड किंगडम
अमेरिका यूरोपीय संघ