Sarkari yojna
Caste certificate download 2023।। ऐसे करें जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड।।
यदि आप जाती निवासी के लिए अपने आवेदन किया है और आप उसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने बिहार में निवास करने वाले लोगों के लिए online cast certificate download करने की प्रक्रिया बताइ है।

Caste certificate download 2023।। ऐसे करें जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड।।
Caste certificate download 2023।।
Caste certificate-लगभग हर एक राज्य के नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है हालांकि पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे तब जाकर उनका जाति प्रमाण पत्र बनता था। पर आप सब ऑनलाइन हो चुका है।
यदि आप जाती निवासी के लिए अपने आवेदन किया है और आप उसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने बिहार में निवास करने वाले लोगों के लिए online cast certificate download करने की प्रक्रिया बताइ है।
Benefits of caste certificate।।
- Jaati praman Patra se hamen रिजर्व कैटेगरी में सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।
- सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को दिए जा रहे लाभ हमें पता होता है।
- Kai prakar ki sarkari yojnaon mein hamen Labh milta hai।
- Kai prakar ki sarkari naukariyon mein hamen chhut milati hai
Caste certificate download Document Required ।।
- आवेदन का आवेदन संख्या।
- आवेदक रजिस्टर मोबाइल नंबर।
Caste certificate download kaise karen।।
- Online jaati praman Patra download karne ke liye ऑनलाइन jaati praman Patra डाउनलोड करें राज्य का नाम गूगल पर टाइप करें Yahan ham udaharan ke taur per Bihar le rahe hain।
- बिहार online cast certificate download करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस लिंक https://serviceonline.bihar.gov.in/offcials पर क्लिक पर पहुंचना होगा।
- वहां पर Aapko nagrik anubhag wale section per Jana hoga और उसके अंतर्गत Aavedan ki sthiti देखें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसे पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगे पहला Through Application Reference Nz और दूसरा तरीका Through OTP/ Application Details
- इन दोनों विकल्प मैं से आपको किसी एक आसान करना होगा। यदि आप Through Application Reference Number के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं सब आपको एप्लीकेशन रिफ्रेश नंबर को सच करना होगा।
- यदि आप Through OTP/Application Details के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा उसे दर्ज करना होगा।
- Iske bad aapko submit ke vikalp click karna hoga।
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां लिखा हुआ होगा do you want to view Download the Documents Of you Application आपको यह की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद aapko submit ke vikalp click karna hoga।
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर एप्लीकेट का नाम पिता का नाम और माता का नाम दर्ज करना होगा।
- उपरोक्त Jankari bharane ke bad aapko ant mein submit ke button per क्लिक करना होगा।
- अगर आप caste certificate बनकर तैयार हो गया है तो आपको डिलीवर लिखा हुआ दिखाई देगा और अगर वह बंद कर तैयार अभी तक नहीं हुआ है तो उसे पर अंडर प्रोसेस लिखा हुआ दिखाई देगा।
- जब आपका जाती प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया है तो आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Digilocker से online cast certificate download कैसे करें।।
जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिलॉकर से लगभग सभी राज्यों के निवासी अपना जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र या किसी भी तरह का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताई है।
- सबसे पहले आपको प्ले store पर जाकर डीसी लोक असर करना पड़ेगा जिसके बाद एप्लीकेशन आपके सामने खुलकर आ जाएगी से आपको अपने मोबाइल में स्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद आपको साइन आप पर क्लिक करना होगा। वहां पर अपना आधार कार्ड अंबर और मोबाइल नंबर को दर्द करके अपना बनाना होगा।
- एक बार जब आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेते हैं तब इसके होम पेज पर आपको सेलेक्ट स्टेट के अंतर्गत अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा उदाहरण के लिए हम यहां पर बिहार का सिलेक्शन करते हैं।
- आगे आपको कास्ट सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा।
- आगे आप से एप्लीकेशन रिफ्रेश नंबर और Certificate Token number मांगा होगा।
- जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका बिहार जाति प्रमाण पत्र का पीडीएफ खुलकर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं